यहाँ दिखाए गए ब्रेन डेवलपमेंट 7 स्टेप्स आपकी मदद करेंगे

बच्चो के पुरे दिमाग को जानना हमारे लिए बहोत ही जरुरी हे, वो कैसे अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल कर सके और अपने जीवन में हर परिस्तिथि का सामना कर पाए यही हमारी जिम्मेदारी हे.

यहाँ दिखाए गए ब्रेन डेवलपमेंट 7 स्टेप्स आपकी मदद करेंगे

Step 1 एकाग्रता (Concentration)

हम और टीचर बच्चो को बहोत बार ध्यान देने के लिए बोलते हे और कम्प्लेन बी करते हे बेसक अपने भी की होगी लेकिन क्या हमने कही ये सीखा हे या हमने ये सिखाया हे के ध्यान कैसे देना चाहिए ? हम बोलके छोड़ देते हे ध्यान दो, लेकिन सोचिये  अगर हम हमारी बात करे तो जब हम सुबह उठकर पूजा कर रहे हो तो कितनी देर हम उसमे ध्यान लगा सकते हे ५ या १० सेकंड फिर हमारा दिमाग यहाँ वह भटकता रहेगा बच्चो में ऑफिस में किचन में अगर हमारे लिए ध्यान देना मुश्किल हे तो सोचिये बच्चो के लिए कितना मुश्किल होगा ? 

 

क्या आप जानते हे कैसे ध्यान देना चाहिए?